खुशखबरी: दाल और प्याज की सरकारी खरीद के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू, किसान जल्दी उठाएं फायदा

दलहन और दलहन की खेती करने वाले किसानों को सरकार ने खुशखबरी दी है, सरकार ने खरीफ फसलों यानी प्याज, अरहर और उड़द दाल की खरीद के लिए किसानों का अग्रिम पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस कदम का मकसद बफर स्टॉक बनाना और कीमतों में तेज गिरावट की स्थिति में बाजार हस्तक्षेप कार्यक्रम शुरू करना है।

Agriculture 17 May  KisanTak
marketdetails-img

अंग्रेजी अखबार फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि किसानों की सहकारी संस्था नैफेड और भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) जैसी एजेंसियों ने खरीफ फसलों की बुवाई से पहले रजिस्‍ट्रेशन का अनुरोध किया है. इन एजेंसियों ने किसानों से उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन कराने को कहा है. ये वो फसलें हैं जिनकी बुवाई अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है. अधिकारियों की मानें तो किसानों के एडवांस रजिस्‍ट्रेशन की मदद से विभाग फसल के आकार का आकलन कर सकता है. इससे एजेंसियों को प्याज और दालों जैसी वस्तुओं के स्‍टोरेज और डिस्‍पोजेबल सिस्‍टम (निपटान तंत्र) जैसे लॉजिस्टिक्‍स अरेंजमेंट्स करने में मदद मिल सकेगी.  

Similar Posts