मांग मजबूत होने से चना की कीमतों में बढ़त

बिकवाली शांत बनी रहने व मांग बेहतर होने से चना की कीमतों में आज तेजी का रुख रहा। उत्पादक मंडियों में चना की उपलब्धता कमजोर बनी हुई है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए चना में दाल मिलर्स की सक्रीयता बढ़ने लगी है। जिससे चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है।


Opinion 06 Aug  
marketdetails-img

बिकवाली शांत बनी रहने व मांग बेहतर होने से चना की कीमतों में आज तेजी का रुख रहा। उत्पादक मंडियों में चना की उपलब्धता कमजोर बनी हुई है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए चना में दाल मिलर्स की सक्रीयता बढ़ने लगी है। जिससे चना की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है। मांग मजबूत होने से दिल्ली चना की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 7300/7325 रुपए व राजस्थान लाइन 7350/7425 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की इंदौर चना में 150 रुपए व कटनी चना में 200 रुपए प्रति क्विंटल की अच्छी तेजी दर्ज की गयी।

इस तेजी के साथ भाव इंदौर 7400 रुपए व कटनी 7225/7275 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। बिकवाली शांत बनी रहने व लिवाली बढ़ने से महाराष्ट्र चना की कीमतों में भी 100/200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और भाव लातूर 6850/6950 रुपए अकोला 7225/7250 रुपए व नागपुर 7250/7300 रुपए प्रति क्विंटल को गयी। इसी प्रकार राजस्थान चना भी 50/100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर जोधपुर 5700/6700 रुपए व जयपुर 7350/7400 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। लिवाली बढ़ने से गुलबर्गा चना 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त के साथ 6800/7200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।