सरसों के भाव में जोरदार तेजी जारी

नाफेड से सरसो की बिकवाली सुस्त बने रहने एंव आने वाले दिनों में नवरात्र और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार रहने से व्यापारीयो की स्टॉकिंग बढ़ने के कारन बाजार तेज हो रहे है।

Opinion 12 Sep  
marketdetails-img

नाफेड से सरसो की बिकवाली सुस्त बने रहने एंव आने वाले दिनों में  नवरात्र और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार रहने से व्यापारीयो की स्टॉकिंग बढ़ने के कारन बाजार तेज हो रहे है।

सरसों के भाव में मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिली. कई मंडियो में भाव 100 रुपए से ज्यादा तेज देखने को मिले. पिछले कुछ दिनों से सरसों भाव में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।

इसके अलावा आदमपुर मंडी में 20 सरसों की कीमतों में तेजी रही. यहां 42.65 लैब सरसों 6191 रुपए प्रति क्विंटल रही. आज से लगभग 10 दिन पहले इन दोनों ही मंडियो में सरसों 5600 से लेकर 5700 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही थी. जयपुर मंडी में सरसों 6525 से लेकर 6550 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है. गोयल कोटा में सरसों 6300 रुपए प्रति क्विंटल बकी और यहां 100 रुपए की तेजी रही