पिछले एक सप्ताह के अंतराल में मसूर में आई गिरावट

पिछले एक सप्ताह के अंतराल मसूर में लोकल एवं चालानी मांग कॉफी घट जाने से 175/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है।

Opinion 28 Aug 2024
marketdetails-img

पिछले एक सप्ताह के अंतराल मसूर में लोकल एवं चालानी मांग कॉफी घट जाने से 175/200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है।

इसका मुख्य कारण यह है कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने तथा वहां जबरदस्त दंगा फैलने से मसूर दाल व मलका वाया बंगाल, जो बांग्लादेश जाती थी, वह जानी बंद हो गई है।

पहले बांग्लादेश के लिए मसूर का बढ़िया व्यापार था, इस वजह से बाजार घट गया है, लेकिन वर्तमान भाव में व्यापार अब करना चाहिए। वर्तमान में 6450/6460 रुपए डस्ट के हिसाब से बिल्टी के व्यापार हो रहा है, इसमें यहां से फिर लाभ मिलता रहेगा।

Related News

Market Rates

Chana

View ->


Ground Nut

View ->


Wheat

View ->


Soybean

View ->



Moong

View ->