व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार लगातार कर रही है अरहर की कीमतों की समीक्षा

व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार लगातार अरहर की कीमतों की समीक्षा कर रही है, जिसे देखते हुए मौजूदा कीमतों में दाल मिलें भी जरुरत के हिसाब से ही अरहर की खरीद कर रही हैं।


Opinion 10 Oct  
marketdetails-img

 व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार लगातार अरहर की कीमतों की समीक्षा कर रही है, जिसे देखते हुए मौजूदा कीमतों में दाल मिलें भी जरुरत के हिसाब से ही अरहर की खरीद कर रही हैं। बर्मा से लेमन अरहर का आयात बराबर हो रहा है। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण अरहर दाल में ग्राहकी अभी बनी रहेगी तथा उत्पादक मंडियों में देसी अरहर की आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है। अभी तक मौसम को देखते हुए महाराष्ट्र और कर्नाटक में चालू सीजन में अरहर की प्रति हेक्टेयर पैदावार बढ़ने का अनुमान है। हालांकि प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में नई फसल की आवक दिसंबर में बनेगी। इसके बावजूद भी इसकी कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है।