केंद्र ने चना खरीद पर आयात शुल्क हटाया, पीली मटर के लिए समयसीमा अक्तूबर तक बढ़ी, कीमतें नीचे लाने की कोशिश

दालों की कीमतों में नरमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, ऐसे में केंद्र ने चना (बंगाल चना) पर आयात शुल्क हटा दिया है. इसके साथ ही पीली मटर के लिए आयात शुल्क विंडो को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. इससे दाल की उपलब्धता और आपूर्ति में आसानी होगी, जो खुदरा कीमतों के नीचे लाने में मदद करेगा।

Government 06 May 2024  Kisan Tak
marketdetails-img

बीते कई महीनों से दालों की कीमतों में नरमी नहीं दिख रही है. दालों की महंगाई दर 18 फीसदी से ऊपर चल रही है, जिसके चलते खाद्य महंगाई दर हर महीने बढ़ रही है. महंगाई से परेशान जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिसके चलते बीते दिन केंद्र प्याज निर्यात पर लगी रोक को हटा दिया है अब विदेश से खरीदे जाने वाले चना पर आयात शुल्क को हटा दिया है. इससे चना आयात को बढ़ावा मिलेगा और ट्रेडर्स को कीमतों में राहत मिलेगी जो बाजार में दाम नीचे लाने में मदद करेगी. केंद्र ने पीली मटर के आयात की समयसीमा को बढ़ा दिया है, दालों की कीमतों में नरमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, ऐसे में केंद्र ने चना (बंगाल चना) पर आयात शुल्क हटा दिया है. इसके साथ ही पीली मटर के लिए आयात शुल्क विंडो को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. बता दें कि पीली मटर पर पहले से केंद्र ने आयात शुल्क हटा रखा है. चना पर 66 फीसदी का आयात शुल्क लगता है, जिससे ट्रेडर्स को चना काफी महंगा पड़ता है और गिने चुने ट्रेडर्स ही इसकी खरीद करते हैं. इन वजहों से बाजार में चना की कीमत अधिक रहती है तो आपूर्ति में भी दबाव बना रहता है

Related News

Market Rates

Chana

View ->


Ground Nut

View ->


Wheat

View ->


Soybean

View ->



Moong

View ->