Install App for Latest Agri Updates

->

तुअर की 100% खरीद को लेकर सरकार प्रतिबद्ध: किसानों को मिलेगा पूरा समर्थन

देश में दालों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की 100% खरीद को मंजूरी दी है। इस पहल का उद्देश्य ...........

Government 23 Apr  PIB
marketdetails-img

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025 – देश में दालों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए तुअर (अरहर), उड़द और मसूर की 100% खरीद को मंजूरी दी है। इस पहल का उद्देश्य घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन देना और आयात पर निर्भरता को कम करना है।

केंद्रीय बजट 2025 में घोषणा की गई थी कि वर्ष 2028-29 तक प्रत्येक राज्य से उत्पादन का पूरा हिस्सा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा। यह खरीद नाफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में खरीफ 2024-25 सीजन के अंतर्गत कुल 13.22 लाख मीट्रिक टन (LMT) तुअर की खरीद को मंजूरी दी है।

अब तक इन राज्यों से 3.92 लाख मीट्रिक टन तुअर की खरीद की जा चुकी है, जिससे 2,56,517 किसानों को सीधा लाभ मिला है। यह खरीद e-Samridhi (NAFED) और eSamyukti (NCCF) पोर्टल के माध्यम से पहले से पंजीकृत किसानों से की जा रही है।

सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी किसान जो MSP पर अपना माल बेचना चाहता है, वह इस योजना का लाभ उठा सके। इस निर्णय से न केवल किसानों को उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Related News

Market Rates

Chana

View ->


Ground Nut

View ->


Wheat

View ->


Soybean

View ->



Moong

View ->