विदेश से आयात की गई दालें खाएंगे हिमाचली, डिपुओं में अब सस्ती मिलेगी म्यांमार की उड़द और ऑस्ट्रेलिया की मलका - Himachal Foreign pulses in depot

अब हिमाचल प्रदेश के लोग विदेश से आयात की गई दालें खाएंगे. इस बार डिपुओं में विदेश से आयात की गई दालें लोगों को मिलेगी. राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में म्यांमार की उड़द और ऑस्ट्रेलिया की मलका दी जाएगी


International 02 Aug  ETV Bharat
marketdetails-img

पांच और दो रुपये सस्ती मिलेगी आयात की गई दालें: 

प्रदेश में उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाने और बाजार की कीमतों में स्थिरता बनी रहे, इसके लिए डिपुओं में दी जाने वाली दाल मलका और उड़द को विदेशों से आयात किया गया है. प्रदेश भर में 5200 से अधिक उचित मूल्यों की दुकानें है. जिसमें लाखों उपभोक्ताओं को अब म्यांमार, मोजांबिक और तंजानिया की उड़द और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से आयात की गई दाल मलका उपलब्ध कराई जाएगी. विदेशों से आयात की गई दालें उपभोक्ताओं को जुलाई महीने के तुलना में सस्ती मिलेगी. इस महीने डिपुओं में उड़द 5 रुपये और मलका की दाल 1 रुपये प्रति किलो सस्ती मिलेगी. ऐसे ने उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है.