अरहर दाल की कीमत एक बार फिर बढ़ी है। दो दिन पहले 140 रुपये किलो तक बिक रही दाल शुक्रवार को 160 रुपये तक पहुंच गई। वहीं ऑनलाइन तो प्रतिकिलो कीमत 233 रुपये हो गई है। निशातगंज के कारोबारी ने बताया कि होली के बाद जब बृहस्पतिवार को आर्डर लगाया तो इसमें 10 रुपये तक की बढ़ोतरी मिली। वहीं, नरही के किराना व्यवसायी का कहना है कि कीमत में अचानक तेजी आई है। फुटकर में दाल प्रतिकिलो 140 से 160 रुपये हो गई है। कारोबारियों के मुताबिक, उड़द की दाल भी महंगी हुई है। इसकी थोक कीमत 95 से 100 रुपये हो गई है। खुले बाजार में 10 से 20 फीसदी की तेजी आई है। लखनऊ दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के अजय केसरवानी के मुताबिक, नई फसल आने के कारण स्टाकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। जिन राज्यों में मुख्य रूप से इसकी फसल अच्छी हुई है, वहीं पर इसे रोक लिया गया है। इससे अन्य देसी मंडियों में आवक कम हो गई है। वहीं, भारत भूषण गुप्ता के मुताबिक, त्योहार के दिनों में लेबर की कमी का संकट भी रहता है, इसका असर भी सप्लाई पर पड़ता है।