We are verifying your details, kindly Wait or Contact Us.
The feature is under Development
We are currently working on this feature, kindly wait or contact us.
कम हुई चना की फसल, अब क्या कदम उठाएगी सरकार
सरकार का मानना है कि फसल इस बार 25 से 30 प्रतिशत कम है वहीं कैरीओवर स्टॉक भी पांच से 6 सालों के न्यूनतम स्तरों पर है लेकिन इधर सरकार का मानना है कि चने के उत्पादन को लेकर चिंता की बात नहीं है, लीड थोड़े से कमजोर हैं लेकिन उसका फसल पे कोई बहुत बड़ा इंपैक्ट नहीं पड़ेगा और दूसरी तरफ सरकार ने अब यहां पर प्रोक्योरमेंट भी शुरू कर दी है।
Government
•
04 Jun 2024
सरकार का मानना है कि फसल इस बार 25 से 30 प्रतिशत कम है वहीं कैरीओवर स्टॉक भी पांच से 6 सालों के न्यूनतम स्तरों पर है लेकिन इधर सरकार का मानना है कि चने के उत्पादन को लेकर चिंता की बात नहीं है, लीड थोड़े से कमजोर हैं लेकिन उसका फसल पे कोई बहुत बड़ा इंपैक्ट नहीं पड़ेगा और दूसरी तरफ सरकार ने अब यहां पर प्रोक्योरमेंट भी शुरू कर दी है।
सरकार ने बताया कि 121 लाख मेट्रिक टन चले का उत्पादन इस खरीफ ईयर में रहेगा लास्ट ईयर सरकार का एमेट 136 लाख टन था और मेन बात तो इसमें क्या है जो कैरी ओवर था पिछले पाच सात सालों का वो कैरीओवर बहुत कम है, फसल कम है बाकी गवर्नमेंट के सारे प्रयास यही है कि उपलब्ध इसकी जो चने की अवेलेबिलिटी है ये मार्केट में बनाए रखे जो गवर्नमेंट अपने लेवल प कर रही है।