झांसी के TJ मूंगफली दाने में स्टॉकिस्टों की पूछ परख शुरू

गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मूंगफली की फसल पिछले साल से ज्यादा हुई है, जिसके कारण झांसी मंडी में मूंगफली का भाव ₹55 से घटकर ₹40-42 किलो हो गया है। इस गिरावट से किसान अपनी फसल रोकने पर विचार कर रहे हैं, वहीं स्टॉकिस्ट भी घबराए हुए हैं। हालांकि, कुछ स्टॉकिस्ट इन घटते भावों पर मूंगफली स्टॉक करने की कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अब भावों में और गिरावट की संभावना कम है।

Business 05 Nov  
marketdetails-img

गुजरात ,राजस्थान और उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में मूंगफली की फसल के पिछली वर्ष की तुलना में इस बार  ज्यादा आने की रिपोर्ट आ रही है  इस कारण से मूंगफली के भावों में लगातार गिरावट आती जा रही है, फसल की शुरुआत में झांसी मंडी में मूंगफली जो ₹55 किलो बिकी थी आज उसके भाव ₹40 -42 किलो के रह गए हैं ,जिससे एक ओर किसान अपने माल को रोकने का मन बना रहा है , वहीं दूसरी ओर अब मूंगफली दाने के स्टॉकिस्ट भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं ।

गत वर्ष मूंगफली दाने के स्टॉकिस्टों को स्टॉक में काफी नुकसान उठाना पड़ा था, इस कारण मूंगफली दाने के स्टॉकिस्ट अंदर ही अंदर घबराए हुए हैं , क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में मूंगफली की फसल इस बार ज्यादा होने से एक डर यह भी सता रहा है कि यदि दाने में एक्सपोर्ट की डिमांड नहीं आई तो  दाना स्टॉकिस्टों को इस बार भी मूंगफली दाने का स्टॉक लाभ नहीं दिला पाएगा। लेकिन फिर भी कुछ स्टॉकिस्ट हिम्मत कर अब इन भावों में मूंगफली दाने का स्टॉक करने का मन बना रहे हैं । झांसी मंडी में सोरटेक्स मूंगफली दाने का 70 -80 काउंट का ₹7000 में व्यापार हुआ, वही नौगांव छतरपुर लाइन पर ₹6800 के भाव के व्यापार के समाचार है। 

अब मूंगफली दाने के यह भाव बॉटम के भाव नजर आ रहे हैं, और अब जानकारों का ऐसा मानना है कि यहां से गिरावट की संभावना बहुत ज्यादा नजर नहीं आती है