खरगोन में डालर चने की खरीदी शुरू, मुहूर्त में रहा 10,121 रुपये प्रति क्विंटल का भाव

मध्यप्रदेश के खरगोन में पहली बार कपास मंडी में डालर चने की खरीदी शुरू हुई, जहां मुहूर्त भाव ₹10,121 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। इस पहल से किसानों को अब इंदौर या धामनोद जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उन्हें बेहतर दाम और सुविधा मिलेगी। साथ ही, चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए 10 मार्च 2025 तक पंजीयन कराया जा सकता है, जिसके लिए किसान एमपी किसान ऐप, पंचायत कार्यालयों या ऑनलाइन केंद्रों का उपयोग कर सकते हैं।

Business 08 Mar  One India
marketdetails-img

मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित कपास मंडी में पहली बार डालर चने की खरीदी शुरू हो गई है। इस शुभारंभ समारोह में विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल, मंडी व्यापारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पहले ही दिन करीब 800 वाहनों में डालर चने की आवक हुई, और मुहूर्त भाव ₹10,121 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।

किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ
विधायक पाटीदार ने कहा कि इस नई व्यवस्था से किसानों को बड़ा फायदा होगा। पहले किसानों को डालर चना बेचने के लिए धामनोद या इंदौर जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें खरगोन में ही अच्छे दाम मिलेंगे। इससे न केवल किसानों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापारियों को भी लाभ पहुंचेगा और जिले में डालर चना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

चना, मसूर और सरसों की होगी खरीदी
रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 और विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। चना ₹5650, मसूर ₹6700 और सरसों ₹5950 प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जाएगी। किसानों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 तय की गई है।

कहां और कैसे कराएं पंजीयन?
किसान अपना पंजीयन एमपी किसान ऐप, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों एवं 130 पंजीयन केंद्रों पर निःशुल्क करा सकते हैं। वहीं, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे के माध्यम से ₹50 शुल्क देकर भी पंजीयन किया जा सकता है।

किसानों से आग्रह किया गया है कि आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक करवाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 07592-233153 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related News

Market Rates

Chana

View ->


Ground Nut

View ->


Wheat

View ->


Soybean

View ->



Moong

View ->